प्रयागराज: माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने आवासों का CM ने किया लोकार्पण, लाभार्थियों को 76 आवासों की सौंपी चाबी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को यानी आज प्रयागराज (Prayagraj) जनपद पहुंचे। यहां सीएम योगी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के कब्जे से छुड़वाई गई लूकरगंज की जमीनों पर बनाए गए फ्लैट देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीडीए (PDA) के अधिकारियों के साथ फ्लैट के कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों से मिले और उन्हें चॉकलेट भी दी।

इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही। सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बता दें कि सीएम ने अतीक के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर फ्लैट्स बनाने की घोषणा 2021 में की थी। दिसंबर 2021 में सीएम भूमि पूजन करने प्रयागराज आए थे। इस परियोजना को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेढ़ साल में पूरा किया। यहां 76 फ्लैट बनकर तैयार हैं।

1731 वर्गमीटर में तैयार किए गए 76 फ्लैटों के लिए कुल 6071 लोगों ने आवेदन किया था। पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि एक फ्लैट के लिए 80 गरीबों ने आवेदन किया है। पात्रों को लकी ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट्स आवंटित किए जा चुके हैं। अब सीएम उन्हें खुद चाभी सौंप रहे हैं।

Also Read: UP के सभी अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि से जोड़ने की तैयारी, योगी सरकार शुरू करने जा रही ये अभियान

जानकारी के अनुसार, फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इसके लिए 150 रुपए पंजीकरण शुल्क और 5000 रुप आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। लूकरगंज में एक बिल्डिंग तीन मंजिला है। इसमें प्रत्येक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्गमीटर है। योजना के अंतर्गत फ्लैट के लिए आवंटी को कुल साढ़े तीन लाख रुपए पीडीए को भुगतान करने होंगे। इसमें 45 हजार रुपये आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपये छह माह की किस्त में देनी होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )