उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों पर चढ़ा रील्स (Reels of Policeman) बनाने का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली एडीजी बरेली जोन राजकुमार की सोशल मीडिया एडवाइजरी का भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है। मुरादाबाद जनपद में जहां 4 महिला होमगार्ड्स का रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वहीं अब प्रयागराज (Prayagraj) के एक सिपाही का वायरल वीडियो (Constable Video Viral) विभाग की किरकिरी करा रहा है।
पीआरवी में तैनात सिपाही का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, अतरसुइया थाने के पीआरवी में तैनात सिपाही रमेश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीआरवी की दोपहिया गश्ती टीम के इस सिपाही के साथ शाहगंज इलाके के एक युवक ने मीरापुर पुलिस चौकी के सामने वीडियो बनाया था। वीडियो में सिपाही युवक का हाथ पकड़े देखा जा रहा है।
पुलिस चौकी के सामने लंबे बाल वाला आदमी और वर्दीधारी सिपाही का रील वीडियो बनाकर वायरल करना आखिरकार यह समाज को क्या मैसेज देना चाहते हैं
वायरल वीडियो में पुलिस चौकी मीरापुर जनपद प्रयागराज का बोर्ड लगा हुआ है..@myogiadityanath @Uppolice @dgpup @prayagraj_pol pic.twitter.com/p2aFKbYPmV— Shivom singh (@Shivoms00638481) September 10, 2022
इस युवक ने वीडियो अपलोडिंग साइट टिकी पर बिलाल सईद नाम से प्रोफाइल बना रखी है। वर्दी पहने हुए सिपाही और बड़े बालों वाले इस युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें एक हिंदी फिल्म के डायलाग पर एक्टिंग की गई है। युवक कह रहा है….आजकल अकेले रहने में ही सुकून है, सच बोल रहा हूं तो लाइक जरूर करना।
Also Read: कौशांबी : कांस्टेबल के लिए आपस में भिड़ीं दो महिला सिपाही, आधी रात में एक दूसरे को पीटा
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अतरसुइया योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही रमेश कुमार पीआरवी बाइक 4510 पर तैनात है। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच अधिकारियों द्वारा कराई जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )