प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड : पुलिस कर रही 12 संदिग्धों से पूछताछ, परिवार के एकलौते जीवित सदस्य ने की CBI जांच की मांग

हाल ही में एक बार फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से परिवार के पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल किया गया है. इस सामूहिक हत्याकांड के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस मामले का खुलासा करना तो दूर अभी तक कोई सुराग तक नहीं लग पाई है. वहीं परिवार के बचे एक मात्र पुरुष सदस्य ने खुलासे के लिए सीएम योगी से सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि, एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया है, लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

12 संदिग्ध को हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में हुए इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए परिवार के बचे एक मात्र पुरुष सदस्य पीड़ित सुनील यादव ने सीएम योगी से सीबीआई जांच की मांग की है. सुनील ने कहा है कि उसके परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है. लिहाजा वह सीएस योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहता है. वहीं पुलिस द्वारा रेप की धाराएं न लगाए जाने पर भी सुनील यादव ने सवाल खड़ा किया है.

उसके मुताबिक घटना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी पत्नी और बहन के शरीर पर कपड़े नहीं थे. इसलिए उसने रेप की आशंका जताई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने से पांचों की मौत होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्लाइड और वेजाइनल स्वाब जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है.

पीड़ित के मुताबिक कुछ वर्ष पूर्व उसकी पत्नी से मायके पक्ष के एक लड़के की बात होती थी, जिस पर भी उसने शक जताया है. इसके साथ ही जिस दूध वाले पर सुनील यादव ने कल शक जताया था. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अब तक 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये था मामला

बता दें कि, प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है. सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया. हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी. भोर में लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं. जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है.

Also Read: अलीगढ़: मस्जिद जा रहे युवकों ने घर के बाहर बैठकर ‘सीताराम’ जपने वाले बुर्जुग पर थूका, विरोध करने पर बुरी तरह पीटा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )