प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से उसका परिवार सदमे में हैं। इस बीच खबर सामने आई कि अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बड़े बेटे अली (Son Ali) की नैनी सेंट्रल जेल में अचानक तबियत बिगड़ गई। हालांकि, इसको लेकर सरकारी बयान भी सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि जिला कारागार नैनी में निरुद्ध बंदी अली बिल्कुल स्वस्थ है। उसके संदर्भ में मीडिया में जो ख़बरें चल रही है, असत्य हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा पिता की हत्या की जानकारी मिलने पर बैरक में खूब रोया। इस दौरान पर अचेत भी हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसका चेकअप किया। दोपहर को प्रभारी डीआईजी जेल भी उसके पास गए और उसे समझाया।
पिता और चाचा के मारे जाने की खबर सुनने के बाद अली ने सुबह नाश्ते में मिलने वाला दलिया और दोपहर में दाल, चावल, रोटी और सब्जी लेने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, अली को खाने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन वह दहाड़े मारकर रोता रहा।
वहीं, दूसरी तरफ अतीक और अशरफ के हत्यारों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि अतीक का बेटा अली इन आरोपियों का विरोध कर रहा था और मारने की धमकी दे रहा था। ऐसे में इन आरोपियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )