यूपी में योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जिसके अंतर्गत अब आईजी रेंज प्रयागराज ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली पर इनाम की राशि 25 हज़ार से बढ़ाकर 50 हज़ार कर दी है. दरअसल काफी समय से फरार अली पर बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी वसूलने समेत कई मामलों के चलते गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. जबकि अली 2021 का बाद से फरार चल रहा है. जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.
इस मामले में था फरार
जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में बाहुबली अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. जिसके छोटे बेटे अली पर साबरमती जेल से पहले अतीक से फोन पर बात कराने और उसके बाद मारपीट करने और जीशान की पांच 5 बीघा जमीन का 5 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप लगा. जिस पर पीड़ित जीशान ने प्रयागराज करेली थाने में अली के खिलाप मामला दर्ज कराया. जिसमें जीशान ने अपनी 5 बीघा जमीन पर अली पर कब्जा करने के आरोप के अलावा बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाहिस्ता परवीन के नाम जमीन कराने का आरोप लगाया.
इस मामले में अब बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर न्यायालय में सरेंडर ना करने की वजह से प्रयागराज आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने इनाम राशि को बढ़ा दिया है. घटना के बाद अली पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसको अब बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है.
Also Read: CISF की तर्ज पर यूपी में बना UPSSF, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए हुआ 5124 नए पदों का सृजन
बड़ा बेटा भी है फरार
गौरतलब है कि अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर अहमद भी फरार चल रहा है. इस पर भी दो लाख रूपए का इनाम घोषित है. उमर अहमद पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने का आरोप है. उमर के खिलाफ साल 2018 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें माफिया अतीक अहमद समेत अन्य भी आरोपी हैं. लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने के बाद से उमर फरार चल रहा है. सीबीआई पिछले तीन सालों से उसकी तलाश कर रही है.
Also read : UP: थाना प्रभारी से लेकर सिपाही तक सभी को हर 9वें दिन मिलेगी छुट्टी, 16 अप्रैल से शुरु होगी व्यवस्था