UP: सिपाही को गिरफ्तार करने कानपुर जायेगी प्रयागराज पुलिस, युवती ने लगाया है रेप का आरोप

हाल ही में प्रयागराज जिले की एक छात्रा ने कानपुर में तैनात एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके साथ ही पीड़िता का कहना है कि सिपाही उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद अब दुष्कर्म के मामले में नामजद सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कानपुर देहात जाएगी। हालांकि, इससे पहले दुष्कर्म पीडि़ता का न्यायालय में बयान दर्ज करवाया जाएगा। वहीं, सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कानपुर देहात के पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मानें तो 2017 से ही मऊआइमा के युवक और छात्रा के बीच दोस्ती थी। इस बीच युवक की यूपी पुलिस में सिपाही पद पर नौकरी लग गई। अभी उसकी तैनाती कानपुर में है। छात्रा का आरोप है कि 2017 से ही सिपाही उसे परेशान कर रहा है। उसी वक्त स्कूल जाते वक्त रास्ते में रोक कर उसे सुनसान जगह ले गया और रेप किया था। छात्रा का आरोप है कि उसकी शादी पक्की होने की जानकारी जब सिपाही और उसके दोस्त को हुई तो उन दोनों ने लड़की के होने वाले पति को न केवल शादी तुड़वा दी, बल्कि लड़की का अश्लील फोटो व वीडियो और व्हाट्सऐप की चैट का स्क्रीन शॉट भी उसके होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। लड़की का कहना है कि सिपाही लगातार धमकी दे रहा है अगर तुम मेरी नहीं हुई, तो मैं तुम्हें किसी की नहीं होने दूंगा।


मुकदमा हुआ दर्ज

बता दें कि दो दिन पहले पीड़ित छात्रा ने आइजी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर शनिवार को अधिकारियों के निर्देश पर मऊआइमा थाने में सिपाही जय सिंह यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी मऊआइमा प्रदीप कुमार का कहना है कि आरोपित सिपाही जय सिंह यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को कानपुर देहात भेजा जाएगा। पता चला है कि आरोपित सिपाही कानपुर देहात में पुलिस लाइन में तैनात है।


Also Read: कानपुर: गैंगरेप पीड़िता से पूछताछ में इंस्पेक्टर ने लांघी मर्यादा!, कहा- जब मजे ले रही थी तब याद नहीं आया कि वायरल कर देगा Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )