प्रयागराज: नागवासुकी मंदिर के पास गंगा में नाव पर हुक्का-मीट पार्टी, हस्सान और फैजान सहित 8 का दुस्साहस, Video वायरल होने पर 3 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग गंगा नदी में नाव पर बैठकर हुक्का पीते और नॉनवेज पकाते (Hookah Meat Party) नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया तो पुलिस ने मामले में हस्सान और फैजान सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

वीडियो वायरल होने के बाद से ही आरोपी फरार है। हालांकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र का है। जिस जगह ये वीडियो बनाया गया था वो हिंदू समाज के आस्था केंद्र नागवासुकी मंदिर के पास का है।

वीडियो में नाव में कुल 8 लोग नजर आ रहे हैं। आसपास कई नाव भी दिखाई दे रही हैं, जिनमें कई श्रद्धालु बैठे दिखाई दे रहे हैं। नाव पर ही हुक्का रखा है और एक एक बर्तन में मांस पक रहा है। सफ़ेद शर्ट पहने एक युवक हुक्का पी रहा है और मोबाइल पर म्यूजिक भी बजाया जा रहा है।

Also Read: अयोध्या: हिंदू बन साथियों संग छात्राओं को छेड़ रहा था समीर खान, लोगों ने जमकर की धुनाई, फरार साथी भी निकले मुस्लिम

कहा जा रहा है कि आरोपितों ने खुद ही वीडियो को बनाकर इसे वायरल किया है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान के निर्देश दिए थे। जांच के बाद 1 सितंबर को कुल 8 आरोपितों को नामजद किया गया। फैज़ान और हस्सान के अलावा 6 आरोपित अज्ञात हैं। हस्सान और फैज़ान फरार हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )