प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार हमेशा से ही छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर जागरूकता फैलाते रहते हैं. हाल ही में वो जिले के एक स्कूल में पहुंचे थे. जहां उन्होनें बच्चों को पढ़ने के लिए जागरूक किया. एसएसपी अजय कुमार ने अपनी सफलता का सूत्र बताते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में फाइव एप्पल फार्मूला का अक्षरश: पालन किया और आज आपके सामने आपीएस अफसर के रूप में सेवारत हूं. इसके साथ ही कार्यक्रम में उन्होने बच्चों से अपने पर्सनल जीवन के बारे में भी बात की.
एसएसपी ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसएसपी अजय कुमार शहर के बेथनी कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने बड़े फ्रेंडली अंदाज में बच्चों से बात करना शुरू किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मेरे पिता एक किसान हैं. वो केवल कक्षा 10 तक पढ़े हैं. मेरी मां निरक्षर हैं. मैं कक्षा पांच तक स्कूल नहीं गया हूं. जब मैं पढ़ लिखकर अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 108वीं रैंक हासिल कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं?
आगे उन्होनें अपनी सफलता का सूत्र बताते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में फाइव एप्पल फार्मूला का अक्षरश: पालन किया और आज आपके सामने आपीएस अफसर के रूप में सेवारत हूं. फाइव एप्पल्स वर्ड के हर कैरेक्टर से एक शब्द बनता है जो एक क्वालिटी है,जिसे अगर आप अपने अंदर लाते हैं और मेहनत करते हैं तो दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती.
जानिए क्या है Five Apples फार्मूला
- F फॉर फोकस
- I फॉर इंटीग्रिटी,
- V फॉर विजन
- E फॉर एनर्जी
- A फॉर एटीट्यूड
- P फॉर पैशन
- P फॉर प्लानिंग
- L फॉर लीडरशिप
- E फॉर एक्स्ट्रा वर्क
- S फॉर सिनर्जी (ऊर्जा)
अभी है पढ़ने, आगे बढ़ने और करियर गढ़ने का समय
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कहा कि आप चाहे जितने ब्रिलियंट हैं, चाहे जितने स्मार्ट हों अगर आपने अपना फोकस लूट किया तो कभी सफल नहीं होंगे. कक्षा नौ से 12 तक की उम्र बड़ी नाजुक होती है। यही वह समय होता है जब आपका फोकस हटाने के लिए तमाम चीजें होती हैं. इनमें से एक है लव अफेयर्स. अपना फोकस कभी लूज न करो. हर चीज की उम्र होती है. अभी पढ़ने, आगे बढ़ने और करियर गढ़ने का समय है.
Also Read : फर्रुखाबाद : महिला दारोगा रक्षा ने महिलाओं को दिया ‘रक्षा’ का वचन, कहा- अबला नहीं सबला बनो