इस दिन होगी बप्पी लहरी को याद करने के लिए प्रेयर मीट, परिवार ने दी जानकारी

हाल ही में बॉलीवुड जगत ने दो सितारों को खो दिया, पहली तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर और दूसरे बप्पी लहरी। बप्पी लहरी का निधन मंगलवार देर रात को उनका मुंबई के एक अस्पताल में हुआ था। बप्पी लहरी के निधन की खबर बुधवार को सामने आई। जिसके बाद उनके चाहने वाले शोक में डूब गए। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। अब दिवंगत गायक के परिवार वालों ने एक ऑफिशियल इनवाइट जारी कर बप्पी लहरी की प्रेयर मीट के बारे में बताया है।

परिवार ने दी प्रेयर मीट की जानकारी

जानकारी के मुताबिक, परिवार ने अपने इनवाइट में लिखा, ‘गहरे दुख और शोक के साथ हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कि 15 फरवरी 2022 को हमारे प्यारे बप्पी लहिरी स्वर्ग सिधार गए। उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।’ इस इनवाइट में परिवार ने जगह और समय के बारे में भी बताया है। इनवाइट में आगे लिखा है, ‘प्रेयर मीटिंग बुधवार 23 फरवरी 2022 को होगी। समय 5 बजे से 7 बजे तक। जगह, इस्कॉन- जुहू, हरे कृष्णा लैंड, श्री मुक्तेश्वर देवालय रोड, मार्ग, साईनाथ नगर, MHADA कॉलोनी, जुहू, मुंबई। प्लीज हमारे दुखों को साझा करने के लिए हमारे साथ जुड़ें और दिवंगत पवित्र आत्मा के लिए प्रार्थना करें। दुख में, लहिरी परिवार।’

बता दें कि बप्पी लहरी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया। उन्हें फिर अस्पताल लाया गया। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उनकी मृत्यु आधी रात से कुछ समय पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण हो गई।
बप्पी दा का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवनहंस श्मशान भूमि में किया गया था। बेटे बाप्पा ने उन्हें मुखाग्नि दी। विद्या बालन, अभिजीत भटाचर्या, शान, विंदु दारा सिंह, मीका सिंह बप्पी दा को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे।

कहा जाता था डिस्को किंग

अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो लहरी का असली नाम आलोकेश लहिरी था। उनका जन्म बंगाल में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बप्पी लहरी ने मात्र 3 साल की उम्र से तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनकी शुरुआती ट्रेनिंग घर पर माता-पिता ने करवाई। बप्पी लहरी को ‘डिस्को किंग’ कहा जाता था क्योंकि उन्होंने ही भारतीय सिनेमा में synthesized disco म्यूजिक को पॉप्युलर किया था। बप्पी लहरी को 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )