लखनऊ: गर्भवती PRD जवान के कंधे पर हाथ रख के दरोगा बोला- तुमने मेरे लिए क्या किया है जो मैं मदद करूं?

लखनऊ में तैनात एक दरोगा पर गर्भवती PRD महिला जवान से अभद्रता का आरोप लगा है. आरोपित दरोगा पहले भी सुर्ख़ियों में रह चुके हैं. आरोप है कि आशिक मिजाज दरोगा ने गर्भवती पीआरडी महिला जवान के ऊपर हाथ रखके कहा कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है जो तुम्हारी मदद करूँ? पीड़िता का कहना है कि दरोगा के छेड़छाड़ की शिकायत अधिकारियों से की है. नाका थाने में उसके खिलाफ तहरीर भी दिया है. वहीँ नाका थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि आरोप की जांच की जा रही है, यदि दरोगा दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पीआरडी जवान महिला आलमबाग की रहने वाली है. उसकी ड्यूटी हुसैनगंज थाने है. उसने अपने परिजनों का लेबर कार्ड बनवाया था लेकिन साइबर कैफे वाले ने इसका सरकारी शुल्क जमा किये बिना ही फर्जी रसीद थमा दी थी. इसकी शिकायत करने वह चारबाग स्थित साइबर कैफे गयी थी. वहां शिकायत सुनने की बजाय कैफे वाले ने डाटकर भगा दिया. दुकानदार की अभद्रता की शिकायत करने वह नत्था पुलिस चौकी पहुँची.


पीड़िता के कंधे पर रखा हाथ

यहाँ मौजूद दरोगा नीरज त्रिवेदी दुकानदार की ही तरफदारी करने लगे. जब उन्होंने पीड़िता की बात नहीं सुनी तो वो वापस जाने लगीं. इस पर दरोगा ने महिला जवान के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि मेरे लिए कुछ किया नहीं तो तुम्हारी मदद क्यों करूँ? ये सुनते ही पीड़िता उनका हाथ झटक कर वहां से भाग कड़ी हुईं. पीआरडी महिला जवान ने डीसीपी पश्चिम से मामले की शिकायत की है. जल्द ही जांच पूरी करके आरोपी को सजा दी जाएगी.


Also Read: UP: दुर्घटना का शिकार हुए सिपाही को देख CM योगी ने रूकवाई गाड़ी, अपने काफिले की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल


Also read: UP Police को बदनाम करने की हो रही साजिश!, CM योगी बोले- करो कठोर कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )