पहले अपनी क्लीवेज और थाई दिखाओ… डायरेक्टर की इस डिमांड से सहम गईं थीं प्रीति सूद, सुनाई आपबीती


बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कास्टिंग काउच की खबरें सुनने में मिल जाती है। कई अभिनेत्रियां अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना के बारे में खुलकर बात भी कर चुकी हैं। हाल ही में आश्रम वेब सीरीज में सनोबर का किरदार निभाने वाली प्रीति सूद ने भी कई बड़े खुलासे किए हैं। प्रीति सूद ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। प्रीति सूद ने अपने साथ हुई एक कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताया।


जब डायरेक्टर ने की एक्सपोज करने की मांग

जानकारी के मुताबिक, प्रीति ने अपने इंटरव्यू में कहा कि जब वह फिल्ममेकर से मिलने गई तो उन्हें एक्सपोजिव होने के लिए बोला गया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं पहली बार डायरेक्टर से मिलने गई तो मैंने बहुत डीसेंट कपड़े पहने हुए थे, क्योंकि मुझे पहले से किसी ने ऐसे कपड़े पहनने को बोला था लेकिन जब मैं अंदर गई तो फिल्ममेकर की बात ने मुझे हैरान कर दिया। उन्होंने मुझे क्लिवेज दिखाने और थाई एक्सपोज करने वाले कपड़े पहनने को कहा। मुझे यकीन नहीं हुआ की मैं ये सब सुन रही थी। मैं हैरान हुई और वापस चली गई।


कई लोगों का दिया धन्यवाद

प्रीति सूद ने आगे कहा कि मैं बुरे लोगों के अलावा कुछ अच्छे लोगों से भी मिली, जिसने मेरा बहुत साथ दिया। अभी मैं अपने सफर को आगे बड़ा रही हूं और बुरे लोगों को छोड़कर अच्छे लोगों के साथ चल रही हूं। इस सफर में भगवान ने मेरा बहुत साथ दिया है। वहीं उन्होंगे कहा कि कोई कहता था कि मैं इस रोल के लिए नहीं बनी हूं, जबकि कोई कहता था कि मैं इसके लिए बहुत छोटी/बूढ़ी हूं। मेरे पास बहुत सारे सवाल थे लेकिन, उनका जवाब नहीं दिया जाता था। इससे भी बुरा, मुझे एक फिल्म से आखिरी मिनट पर निकाल दिया गया था और बताया गया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मैं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री से ज्यादा सुंदर थी।’


Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )