लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से पहले एनडीए (NDA) में तमाम क्षेत्रीय दल शामिल हो रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बाद अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (Pragatisheel Manav Samaj Party) भी एनडीए में शामिल हो सकती है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा है कि गठबंधन में शामिल होने के लिए हमारी बीते दिनों अमित शाह समेत भाजपा पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात हुई है. 15 अगस्त तक औपचारिक ऐलान हो सकता है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी करेंगे. प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद भदोही जिले के रहने वाले हैं. उनकी पार्टी से बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, बाहुबली नेता विजय मिश्रा चुनाव पूर्व में लड़ चुके है.
विधानसभा चुनाव के समय में भी बीजेपी नेताओं से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की बात गठबंधन को लेकर चल रही थी लेकिन सीटों पर बात नहीं बन सकी थी. अब लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने बयान देते हुए कहा कि बीते दिनों अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है. 15 अगस्त से पहले औपचारिक ऐलान हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी करेंगे.
Also Read: यूपी को मिलेगी आसमानी आफत से राहत, योगी सरकार ने बनाया फूलप्रूफ प्लान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )