अब और दुरुस्त होगी UP की कानून व्यवस्था, 30 नए थाने खोलने की तैयारी, चुनाव से पहले मंजूरी मिलने के आसार

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए 25 से 30 नए थाने (30 New Police Stations) खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। कई जिलों ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है तो कई जिलों में थानों के लिए जमीन या भवन की तलाश की जा रही है। कोशिश यह की जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले ये थाने बनकर तैयार हो जाएं।

गृह विभाग के अफसरों ने बताया कि योगी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में 71 नए थानों का निर्माण कराया है। इसके अलावा 45 नई पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई है। अब नए थानों की संख्या को 100 के पार करने की कोशिश की जा रही है।

Also Read: लखनऊ: भू-माफिया की संपत्तियों की नहीं होगी रजिस्ट्री, नक्शा पास न कराने वालों पर एक्शन

सूत्रों के मुताबिक, शासन को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पांच, लखनऊ ग्रामीण व गाजियाबाद में तीन-तीन, वाराणसी कमिश्नरेट में दो और वाराणसी ग्रामीण व भदोही में एक-एक नए थाने खोलने के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इसके अलावा मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर आउटर, प्रयागराज और बुलंदशहर में भी नए थानों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

वहीं, अलग-अलग जिलों में नई पुलिस चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )