उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला पुलिस की निष्क्रियता की वजह से विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां एक कैदी की पेशी कोर्ट में चल रही थी, इसी दौरान कटघरे में खड़ा कैदी वहां से फरार हो गया। ऐसे में कैदी का फरार होना जिला पुलिस की साख पर कई सवाल खड़े कर रही है।
फरार कैदी की खोज में जुटी पुलिस
वहीं, कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है। कैदी के फरार होने की खबर आग की तरह आस-पास के इलाकों में फैल गई है। ऐसे में विभाग की हो रही बदनामी को देखते हुए जिला पुलिस तत्परता दिखाते हुए फरार कैदी की खोज में जुट गई है।
Also Read : DGP कार्यालय में तैनात IPS कुंतल किशोर समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में कलेक्ट्रेट परिसर में बने कैदियों के लॉकअप के इंचार्ज जगत पाल वर्मा ने बताया कि पेशी के दौरान कटघरे से फरार होने वाले कैदी का नाम मुन्ना है। उन्होंने बताया कि मुन्ना को पुलिस एडीजे द्वितीय के यहां पेशी पर ले गई थी। इसी दौरान कैदी मुन्ना कोर्टरूम से भाग खड़ा हुआ, जिसका नजारा पूरे कोर्टरूम ने देखा।
Also Read : अब यूपी पुलिस को नहीं लेना पड़ेगा ATS का सहारा, डीजीपी ने तैयार की ‘स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम’
फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुे पुलिस फरार कैदी मुन्ना की खोज में जुट गई है। लेकिन कोर्टरूम से कैदी के फरार होने का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )