पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा ने शजा मोरानी से की सगाई, देखें Pictures

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों वेडिंग सीजन माहौल चल रहा है, इस साल कोरोना काल की वजह से कई वेडिंग कैंसिल होने के बावजूद भी कई शादियां हुई हैं. इस साल 2020 में कई वेडिंग हुई हैं जिसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स का नाम भी शामिल है. वहीँ इन दिनों इस लिस्ट में नया नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है. इस लिस्ट में वेटरन ऐक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा भी शामिल हो गए हैं. प्रियांक शर्मा ने प्रड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी से सगाई कर ली है.


खबर यह भी आ रही है कि बहुत जल्द ही प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्रियांक शर्मा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कजिन हैं, श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं. दुनिया में मेरे दो सबसे फेवरेट लोग शादी करने जा रहे हैं.


Shaza Morani: From being an AD to dating Shraddha Kapoor's cousin, things  you need to know about the celeb

Padmini Kolhapure's son Priyaank Sharma to marry Karim Morani's daughter Shaza  Morani; deets inside | Bollywood Bubble

प्रियांक शर्मा-

आपको बता दें, प्रियांक शर्मा ने साल 2013 में फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वह साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ में भी नजर आए थे. इस फिल्म में रवि किशन की बेटी रीवा ने डेब्यू किया था.


शजा मोरानी हैं असिस्टेंट डायरेक्टर-

इससे पहले करीम मोरानी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा था, ‘हां, शजा और प्रियांक जनवरी या फरवरी में शादी करेंगे.’ वहीँ शजा मोरानी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ‘ऑलवेज कभी कभी’ और ‘हैपी न्यू इयर’ जैसी फिल्मों में काम किया है.


Also Read:  जानिए कौन हैं कीर्ति कुल्हारी, ‘क्रिमिनल जस्टिस-2’ में निभा रहीं ‘अनु चंद्रा’ का किरदार


Also Read: Kundali Bhagya की संस्कारी बहू का बिकिनी अवतार, देखते ही दिल हार जाएंगे आप 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )