कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं लेकिन वह इस दौरान कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहतीं जो उन्हें रोमांचित करता हो. पिछले दो दिन से वो अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लोगों से जनसंपर्क कर रही हैं. इस जनसंपर्क के दौरान वह अचानक सांप से खेलने लगीं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल प्रियंका गांधी रायबरेली में सपेरों के एक गांव में पहुंची, जहां प्रियंका गांधी ने सपेरों से मुलाकात की. प्रियंका ने इस दौरान सपेरों की समस्याओं के बारे में भी जाना. लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर भी देखने को मिली जिसने सबको हैरान कर दिया. प्रियंका सांप उठाकर खेलने लगी. यह देखकर प्रियंका के समर्थक उन्हें दूर रहने के लिए कहने लगे. इस पर प्रियंका ने उन्हें जवाब दिया, ‘वह कुछ नहीं करेगा, आप क्यों घबरा रहे हैं.’
रायबरेली में प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा अलग-अलग है. हम हमेशा उनसे लड़ेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं. हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से बीजेपी को फायदा न हो. हम मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, हमारे उम्मीदवार भी मजबूत हैं.
Also Read: PM की रेस में मुलायम ? अखिलेश यादव बोले- अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )