प्रियंका चतुर्वेदी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, ट्विटर पर बोलीं- गुंडों को मिल रही पार्टी में अहमियत

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और भाजपा सरकार की मुखर आलोचना करने वालीं प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उन गुंडों को अहमियत दी जा रही है जो महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काफी दुखी हूं कि अपना खून-पसीना बहाने वालों से ज्यादा गुंडों को कांग्रेस में तरजीह मिल रही है।


प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट से कांग्रेस में हड़कंप

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि यह देखना बहुत दुखद है कि कुछ खराब आचरण करनेवाले लोगों को कांग्रेस में अपना खून-पसीना पार्टी को देनेवाले लोगों के स्थान पर तरजीह दी जा रही है। मैंने पहले भी अपनी पार्टी के लिए लोगों की ओर से फेंके पत्थर और अपशब्दों की मार सही हैं, लेकिन पार्टी के अंदर मेरे साथ दुर्व्यवहार करने वालों को, मुझे धमकाने वालों को बिना किसी कार्रवाई के ऐसे ही छोड़ा जा रहा है, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Also Read: महिलाओं ने शुरू किया आजम खान के खिलाफ ‘My Underwear To Azam Khan’ कैंपेन


पार्टी के इस फैसले से निराशा जताते हुए कहा कि पार्टी के अंदर होनेवाले इस व्यवहार से उन्हें बहुत तकलीफ पहुंची है। इस मामले पर जब वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल से पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि मैं देख लूंगा।


दरअसल, प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह मैसेज लिखा, इसके साथ एक चिट्ठी भी जुड़ी हुई है। चिट्ठी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जब प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी की तरफ से राफेल विमान सौदे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आई थीं, तब पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने उनके साथ बदसलूकी की।


Also Read: BJP सांसद के वायरल Audio से मचा हड़कंप- टिकट के बदले लड़की और पैसा मांगते हैं बड़े नेता, सुनील बंसल पर भी गंभीर आरोप


हालांकि, उनकी शिकायत के बाद उन सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन फिर से उन्हें पार्टी में शामिल करने का पत्र जारी किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि निलंबित सदस्यों ने अपने व्यवहार और आचरण के लिए खेद जताया है। उनके अनुरोध पर फिर से उन्हें पार्टी में शामिल किया जा रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )