दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जी मैं टीशर्ट बेचता हूँ, मेहनत से पैसा कमाता हूँ. आपकी माताजी की तरह देश नही बेचता,आप के पतिदेव की तरह किसी की जमीन पर कब्जा नही करता, आपके भाई की तरह करप्शन में जमानत पर नही हूँ’.
Also Read: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- सपना को अपना बना लें राहुल गांधी, इनकी माताजी भी इसी पेशे में थीं
प्रियंका ने किया था ये ट्वीट
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की मेहनत का रोज अपमान होता है. सैकड़ों पीड़ितों नें आत्महत्या कर डाली. जो सड़कों पर उतरे, सरकार ने उनपर लाठियाँ चलाईं. रासुका दर्ज किया. भाजपा के नेता टीशर्टों की मार्केट्टिंग में व्यस्त हैं. काश वे अपना ध्यान दर्दमंदों की ओर भी डालते.
Also Read: बरेली: BJP विधायक की जिला पुलिस को धमकी, झंडे उतारने वाले पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )