कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई सियासी जमीन तलाशने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आधी आबादी को लुभाने के लिए अनेकों प्रतिज्ञाएं की है. इतना ही नहीं वे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लगातार तीखे हमले बोल रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा को घेरने के चक्कर में प्रियंका कुछ ऐसा बोल बैंठीं कि अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, प्रियंका ने रविवार को रायबरेली में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग आपको प्रलोभन देकर वोट मांगते हैं. ये गैस सिलेंडर, चूल्हा, फ्री राशन सब आपके वोट के लिए दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा आपसे कहना है कि अपनी शक्ति को पहचानो. तय कर लो कि जो महिलाओं को सशक्त नहीं करेगा, उसे वोट नहीं मिलेगा. एक शौचालय या एक सिलेंडर से काम नहीं चलेगा. आपको सशक्त होना है. आपको आपका अधिकार मिले.’
प्रियंका ने महिलाओं को संबोधित करते हुए इस ओर इशारा किया कि उनके घर में शौचालय बनना या एलपीजी कनेक्शन मिलना सशक्तिकरण नहीं होता है. जबकि इससे पहले प्रियंका गांधी ने खुद गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली के दौरान महिलाओं से सालभर में तीन सिलिंडर मुफ्त देने का वादा कर चुकी हैं. प्रियंका के इस बयान पर भाजपा हमलावर है.
उप्र की मेरी प्रिय बहनों,
आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने उसको समझते हुए आपके लिए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है।कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर
सालाना भरे हुए 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे।
प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त pic.twitter.com/8P6BJwoAaE
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 1, 2021
वहीं महिलाओं से की गई अपनी प्रतिज्ञा के विपरीत बयान देकर प्रियंका गांधी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर भी वह ट्रोल हो रही हैं. लोग Memes बनाकर यह दिखा रहे हैं कि महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलाना, खुले में शौच की शर्मिंदगी से निजात मिलना प्रियंका को सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया कदम नहीं लगता.
Also Read: IT रेड को लेकर केशव मौर्या का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- ‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )