कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को बीजेपी पर अमेठी में ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपए रिश्वत देने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को गलतफहमी है कि पुश्तों से चले आ रहे प्यार और सच्ची राजनीति की मिसाल को इतनी रकम में खरीदा जा सकता है।
प्रियंका ने स्मृति ईरानी पर भी बोला हमला
जानकारी के मुताबिक, अमेठी में एक नुक्कड़ सभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां गलत प्रचार हो रहा है, पैसा बंट रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो जनता के बीच अपना घोषणापत्र बांटा, लेकिन भाजपा वाले पत्र नहीं बल्कि ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपए भेज रहे हैं।
Also Read: BJP सांसद बोले- प्रदेश की गुंडी है मायावती, 23 के बाद जरूर जाएंगी जेल
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हंसी की बात है कि भाजपा सोच रही है कि अमेठी का प्रधान 20 हजार रुपए में बिक जाएगा, वो सोच रहे हैं कि जो पुश्तों से चला आ रहा प्रेम और सच्ची राजनीति की मिसाल है, उसको 20 हजार रुपए में खरीद लेंगे।
Also Read: केजरीवाल का मनोज तिवारी पर शर्मनाक बयान, कहा- नाचने वाले को वोट मत देना
वहीं, अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी को लापता बताने वाली स्मृति अमेठी आकर नाटक कर रही हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )