फर्रुखाबाद: मतदान केंद्र में EVM मशीन से साइकिल का निशान गायब, मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। फर्रुखाबाद में अमृतपुर, भोजपुर, फर्रुखाबाद सदर तथा कायमगंज सीट पर मतदान प्रात: सात बजे शुरू हो चुका है। कई जगह से गड़बड़ियों की शिकायत सामने आ रही है। नवाबगंज के विकास खण्ड के अमृतपुर विधानसभा में लगने वाले ग्राम किराचन के बूथ संख्या 38 की ईवीएम मशीन में साइकिल का निशान ही गायब है। जिस पर मतदाताओं ने शिकायत की। मौजूद अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की। उनका कहना है कि हम कुछ नहीं कर सकते।

मौके पर पहुंचे सपा प्रत्याशी

मामला सामने आते ही अमृतपुर से सपा प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए हैं। अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव ने पहुंचकर मतदाताओं से जानकारी ली। उन्हें भी वहां पर मौजूद अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि इसकी शिकायत हम आयोग से करेंगे। उनका यह भी कहना है कि जो शिकायत यहां पर आई है हो सकता है अन्य जगह भी ऐसी स्थिति हो।

 

ईवीएम मशीन खराब रहने की मिली जानकारी

बूथ संख्या 252में ई वी एम एक घंटा खराब रही मतदान बाधित रहा। गनीपुर जोगपुर ग्राम पंचायत ब्लॉक नवाबगंज में अभी तक मशीन चालू नहीं हुई है।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता

Also Read: UP Assambly Election 2022: तीसरे चरण में होगा 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान, बूथ पर जाने से पहले जान लें ये अहम नियम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )