उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ, बरेली, सीतापुर, बाराबंकी समेत कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) से कॉलोनियों में जलभराव की समस्या (Problem of waterlogging) पैदा हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसका संज्ञान लेते हुए अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह क्षेत्र में भ्रमण करें। राहत कार्य पर नज़र रखें और आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।
जल निकासी के लिए किए जाएं प्रभावी प्रबंध
सीएम योगी ने कहा कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के पानी स्तर की सतत निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।
Also Read: काशी के प्राचीन और पारंपरिक हस्तशिल्प व आधुनिक उत्पाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिखेरेंगे जलवा
कई जिलों में बंद किए गए स्कूल
वहीं, बरेली जिले में डीएम के आदेश पर 11 और 12 सितंबर को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बोर्डों से मान्यात प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया गया है। उधर, लखीमपुर खीरी में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश से खेत-खलियान लबालब हो गए हैं। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को कक्षा 8तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। सीतापुर में लगातार 15 घंटे से बारिश हो रही है। यहा भी डीएम ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
Also Read: UP में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के खिलाफ छिड़ी जंग, हर अस्पताल में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी, CM योगी ने संभाली कमान
लखनऊ में भी भारी बारिश और जल भराव के बीच बिजली कटौती ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। कई लोगों ने अपनी समस्याएं व्यक्त करने और अफसरों से मदद की गुहार लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। सोमवार की सुबह ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जिलों के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। दरअसल, मौसम विभाग ने और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की थी। डीएम ऑफिस की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है कि कोई भी बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकले।