टेक्नोलॉजी : आपने कई बार लोगों के मुंह से सुना होगा कि कोई उन्हें फेसबुक पर स्टॉक कर रहा है, या कोई उनकी फोटो चोरी छुपे देख रहा है। ऐसे में अगर आप भी ये पता करना चाहते हैं कि कौन अपनी फेसबुक प्रोफाइल को चुपके से देख रहा है, तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। हालांकि ये कोई फीचर नही हैं, ये एक आसान सी ट्रिक है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
ऐसे लगाएं पता
आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस ने देखा है, तो यह जानने के लिए सबसे पहले फेसबुक को कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन करें।
फेसबुक पेज ओपन होने के बाद माउस से राइट क्लिक करें।
इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F कमांड दें।
कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको BUDDY_ID एंटर करके सर्च करना होगा।
आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें।
इतना करने के बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें। यहां उस यूजर की आईडी ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगी।
वैक्सीन सेंटर ढूंढने में मदद करेगा फेसबुक
इसके साथ ही बता दे कि फेसबुक ने घोषणा के दौरान यह बताया कि वह भारत में अपने मोबाइल ऐप पर ‘वैक्सीन फाइंडर’ टूल को रोल आउट करना शुरू कर देगा। इस उपकरण को भारत सरकार की साझेदारी में विकसित किया गया है और ये 17 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। उपकरण लोगों को वैक्सीन प्राप्त करने के लिए आस-पास के स्थानों की पहचान करने में मदद करेगा।
Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )