सोशल: पोर्न देखने के लिए कहीं भी किसी भी समय अपना समय निकाल ही लेते हैं. अक्सर पोर्न देखने वाले लोग इसमें काफी रूचि दिखाते हैं. ऐसे में इन लोगों पर समय-समय पर रिसर्च किए जाते हैं. वहीँ हालही में एक रिसर्च के अनुसार, लोगों द्वारा पोर्नोग्राफी देखने के कारणों की जांच की गई है. साइकोलॉजी टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिसर्च के बारे में बताया गया.
मीडिया ने रिसर्च स्टडी की कुछ पत्रिकाओं से यह निष्कर्ष निकाला कि, समस्याग्रस्त पोर्न का उपयोग उन लोगों में अधिक आम है जो न केवल अपने तनाव को कम करने के लिए, बल्कि नकारात्मक भावनाओं से बचने के लिए अपनी समस्याओं के बारे में भूलने और वास्तविक दुनिया से बचने के लिए भी पोर्नोग्राफी का उपयोग करते हैं. इस रिसर्च के लिए एक नया निर्मित पैमाना शामिल किया गया है, जिसे पोर्नोग्राफी यूज मोटिवेशन स्केल कहा जाता है, जिसमें कई कारण शामिल हैं, जो इस तरह हैं-
-बोरियत से बचाव के लिए. यानी लोगों ने माना कि वे पोर्न इसलिए देखते हैं ताकि वे बोर होने से बचें और समय बिता सकें.
-भावनात्मक व्याकुलता या दमन इसे देखने का कारण है. कहा गया है कि कुछ लोग अपने बुरे मूड को बेहतर करने के लिए पोर्न देखते हैं.
-कुछ का कहना था कि वे पोर्न इसलिए देखते हैं ताकि वे उन चीजों का हिस्सा बन सकें जिनका वे वास्तविक जीवन में अनुभव नहीं कर सकते.
-यौन संतुष्टि की कमी. पोर्न देखने का एक अहम कारण सामने आया कि जिनका यौन जीवन संतोषजनक नहीं होता वे भी इसे देखने में रुचि लेते हैं. वहीं कुछ के मुताबिक वे आत्म-अन्वेषण यानी -अपनी यौन इच्छाओं को बेहतर तरीके से जानने के लिए पोर्न देखते हैं.
-वहीं कुछ लोग यौन जिज्ञासा में कुछ नई चीजें सीखने के लिए पोर्न देखते हैं.
-इसके अलावा कुछ लोग यौन सुख के लिए यानी हस्तमैथुन को आसान बनाने के लिए भी इसे देखते हैं.
-वहीं इसे देखने से तनाव में कमी महसूस होती है. लोगों ने माना कि वे पोर्न देखते हैं, क्योंकि यह तनाव दूर करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है.
पोर्न देखने को तीन बातों ने किया प्रेरित-
-वहीं इसका दूसरा पैमाना वह है जिसमें प्रोब्लामेटिक पोर्नोंग्राफी कंसप्शन स्केल (पीपीसीएस) का पोर्नोग्राफ़ी के उपयोग का मूल्यांकन करने के लिए इस्तेमाल किया गया. इसमें भी कई कारक शामिल थे-
-मनोदशा में बदलाव आया. यानी पोर्न देखने से नकारात्मक भावनाओं से छुटकारा मिला.
-रिलैप्स यानी इसमें जब पोर्न नहीं देखने का निश्चय किया गया तो इसे थोड़े समय के लिए ही किया जा सका.
-संघर्ष यानी पोर्न देखने की आदत ने अपने अंदर सर्वश्रेष्ठ लाने से रोका. वहीं इसे देखने से लगा कि मुझे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक पोर्न देखने की जरूरत है. वहीं कुछ लोग जो इसे देखने की लालसा में जब पोर्न देखने में असमर्थ थे, तो उत्तेजित हो गए. इसमें कहा गया है कि पोर्न देखने के लिए तीन बातों ने प्रेरित किया, इनमें यौन सुख, यौन जिज्ञासा और फंतासी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )