यूपी: भगोड़े IPS की एक दर्जन से अधिक संपत्तियों की लिस्ट तैयार, जल्द होगी कुर्की की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में पशुपालन टेंडर में हुए फर्जीवाड़े के आरोपी आईपीएस अरविन्द सेन की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, उनके लखनऊ स्थित प्रॉपर्टी पर डुगडुगी बजवाने के बाद अब प्रशासन ने आईपीएस की एक दर्जन सम्पत्तियों को चिन्हित कर लिया है. आदेश मिलते ही इन सभी को कुर्क कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. ये कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा पिटवाई गयी डुगडुगी के बाद अब आईपीएस सरेंडर करने की फ़िराक में हैं, हालाँकि अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं.


यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रॉपर्टीज चिन्हित

जानकारी के मुताबिक, घोटाले के आरोपी आईपीएस अरविन्द सेन की सम्पत्ति कुर्क करने की नोटिस चस्पा करने के साथ ही पुलिस कार्रवाई और तेज हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने गोमतीनगर में उनके फ्लैट के अलावा अयोध्या व अम्बेडकरनगर में एक दर्जन से अधिक चल-अचल सम्पत्ति चिन्हित कर ली है. करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के बारे में कई और जानकारियां खंगाली जा रही है. कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही हजरतगंज पुलिस एक साथ इन सम्पत्तियों को कुर्क कर देगी.


also read: UP के इस IPS के घर चस्पा हुआ भगोड़े का नोटिस, पुलिस ने बजवाई डुगडुगी


लखनऊ स्थित घर पर बजवाई गयी डुगडुगी

पशुधन विभाग के फ़र्ज़ी टेंडर मामले में कोर्ट ने आईपीएस अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित किया है. जिसके चलते लखनऊ स्थित उनके घर पर भगोड़ा का नोटिस चिपकाया दिया गया है. शुक्रवार को नोटिस चिपकाने के साथ ही पुलिस ने आईपीएस के घर के दरवाजे पर डुगडुगी भी पिटवाई. लखनऊ में गोमती नगर के विराटखंड में आईपीएस अरविंद सेन का घर है.


आईपीएस अरविंद सेन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. यही नहीं, उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है, बावजूद इसके अरविंद सेन फरार चल रहे हैं.एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी उनकी तलाश में जुट गई हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित को भगौड़ा घोषित कर संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )