UP में ‘ऑपरेशन माफिया’ जारी, जेल में बंद बाहुबली अखंड प्रताप की करोड़ों की संपत्ति होगी ज़ब्त


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बाहुबली नेताओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिसके अंतर्गत कई बड़े बड़े नेताओं संपत्ति को जब्त किए जा रहा है। अब आजमगढ़ के तरवां थाने के जमुआ गांव निवासी जेल में बंद अखंड प्रताप सिंह की पौने दो करोड़ रुपये की जमीन प्रशासन जब्त करेगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम राजेश कुमार ने यह आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने दावा किया कि आगे भी माफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी।


कौन है अखंड प्रताप सिंह

साल 2013 में तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले वाराणसी के चर्चित ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य कई लोग आरोपी थे। दो साल पहले हुई गिरफ्तारी के बाद से अखंड सिंह जेल में है। इसी बीच लखनऊ में छह जनवरी की रात गोली मारकर मऊ जिले के अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी अखंड को सह अभियुक्त बनाया गया है। उसके खिलाफ एसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।


ये है प्रॉपर्टी की डिटेल्स

 सोमवार को डीएम राजेश कुमार ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत अखंड और उसकी पत्नी वंदना सिंह के नाम पर खरीदी गई करीब पौने दो करोड़ रुपये की जमीन को जब्त करने का आदेश दिया। मेंहनगर तहसील के जमुवा गांव में 11.265 हेक्टेयर में से 3.522 हेक्टेयर भूमि जो शिवकुमारी साहब शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान जमुआ हड़ौरा को अखंड प्रताप सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह के नाम क्रय की गई है। जिसका मूल्य सर्किल दर से 1,09,18,200 रुपये निर्धारित है। दूसरा मेंहनगर तहसील के ही नदवा गांव 1.477 हेक्टेयर में से 0.155 हेक्टेयर भूमि भी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्य सर्किल दर से 4,80,500 रुपये निर्धारित है। नदवा गांव में ही 1.851 हेक्टेयर मेें से 0.056 हेक्टेयर भूमि वंदना सिंह पत्नी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्यांकन सर्किल दर से 1,73,600 रुपये निर्धारित है।


इसी तरह जमुवा गांव में ही चौथी व पांचवीं भूमि 2.416 हेक्टेयर और 11.265 हेक्टेयर भी बंदना सिंह पत्नी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका सर्किल दर से मूल्यांकन 66,24,700 रुपये है। इस तरह कुछ 1 करोड़, 81 लाख, 87 हजार कीमत की 5.870 हेक्टेयर भूमि को कुर्क की गई है। अखंड प्रताप सिंह एक शातिर अपराधी है। लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या में उसका और कुंटू सिंह का नाम सामने आया है। माफिया और गैंगेस्टरोें के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी।


Also Read: UP में बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 15 अगस्त से पहले प्रदेश को दलाने की साजिश में थे मिन्हाज और मसीरुद्दीन, ATS ने दबोचा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )