अग्निपथ विरोध : बलिया में प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी ट्रेन, वाराणसी स्टेशन पर भी की गई तोड़फोड़

एक बार फिर से आज प्रदेश के कई शहरो जमकर बलाव शुरू हो गया है. दरअसल, आज यूपी की सड़कों पर युवा उतरे हुए हैं. ये सभी केंद्र सरकार की स्कीम अग्निपथ के विरोध करने के लिए ये उपद्रव कर रहे हैं. बलिया में शुक्रवार तड़के ही युवा सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन की एक खाली बोगी में आग लगा दी. स्टेशन पर भी तोड़फोड़ करने के साथ जमकर पत्थरबाजी भी की. वहीं वाराणसी में भी स्टोशन पर ही बवाल काटा जा रहा है. इतना ही नहीं कई अन्य शहरों में भी युवा जमकर उपद्रव कर रहे हैं. यूपी पुलिस के जवान हर तरह से बवाल रोकने में लगे हुए हैं.

बलिया में हो रहा बवाल

जानकारी के मुताबिक, अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार तड़के ही युवाओं के कई गुटों में एकत्र होने की सूचना पर बलिया पुलिस सक्रिय हो गई थी. युवाओं का गुट स्टेडियम, काजीपुरा और एससी कॉलेज के आसपास में एकत्रित था. स्टेडियम में युवाओं ने सीओ प्रीति त्रिपाठी को अग्निपथ योजना के विरोध में पत्र सौंपा. इसके बाद वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़े. इस दौरान स्टेशन पर बवाल शुरू कर दिया और पत्थरबाजी करने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. रेलवे स्टेशन स्थित दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया तो रेलवे लाइन पर खाली खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी.

बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने ट्रेन में आग लगाने की घटना पर कहा कि रेलवे स्टेशन और स्टेडियम में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना पर तत्काल सीनियर अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उनसे बात की और उन्हें हटाया. वहां से जाने के दौरान छात्रों ने स्टेशन के पास खड़ी एक खाली ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की. इसके बाद सबको वहां से हटा दिया गया है. साथ ही उन इलाकों में अब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है.

वाराणसी में की गई तोड़फोड़

वाराणसी के कई रेलवे स्‍टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं कैंट स्‍टेशन के बाहर रोडवेज बस और ठेले आदि को तोड़ दिया गया. कपसेठी रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कों ने सिग्नल तोड़ने की कोशिश की. वाराणसी कैंट रेलवे जंक्‍शन के रेलवे ट्रैक पर उपद्रवियों ने आग लगाई जिसे रेलवे पुलिस ने बुझा दिया. रोडवेज पर जमकर बसों के शीशे तोड़े गए. लहरतारा स्थित डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़ किया गया. मेन गेट बंद कराया गया है.

Also Read: UP: जुमे की नमाज के बाद हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल, किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )