अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से यूपी समेत कई राज्यों में युवाओं ने उपद्रव मचा रखा है। यूपी के भी कई जिलों में युवाओं ने न सिर्फ सार्वजनिक स्थलों पर तोड़फोड़ की बल्कि सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में कुछ युवकों ने फर्रुखाबाद के श्याम नगर रेलवे क्रासिंग के आसपास झंडा दिखाकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, इस दौरान पथराव भी कर दिया। प्रदर्शनकारियों को विफल करने के लिए पुलिस को कई घंटे लग गये। तब जाकर घेराबंदी कर 5 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी को प्रदर्शनकारियों ने दबोच लिया और हाथापाई कर दी।
पुलिस ने विफल किया हर एक प्लान
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन का प्रयास किया था। जिसे मौके पर पंहुचकर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने विफल कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक अपील लाल दरवाजा फब्बारा के निकट एकत्रित होने की हुई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते न ही प्रदर्शनकारी एक जगह एकत्रित हो पाये। जिसके चलते प्रदर्शनकारियों की ये योजना भी विफल हो गई, लेकिन कुछ साथी दूसरी टुकड़ी के साथ पहले से ही श्याम नगर के निकट हनुमान मंदिर के सामने अपने अन्य साथियों का आने का इंतजार कर रहे थे।
जब उन्हे यह जानकारी हुई कि पुलिस ने उन्हे चारों ओर से घेर लिया है तो श्याम नगर क्रासिंग पर पहुंचकर सुबह फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने के लिए तिरंगा झंडा दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रेन के चालक ने ट्रेन नहीं रोंकी। जिस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पथराव कर दिया।
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस व आरपीएफ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार भी पहुंच गये। कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस की गिरफ्त में आने पर समझाने पर क्षमा याचना करने पर वापस चले गये, लेकिन कुछ लोग नहीं माने। पुलिस के घेराबंदी करने पर मक्का के खेत में व कुछ लोग घरों के अंदर जाकर छिप गये।
सिपाही को अकेला देख उपद्रवियों ने की पिटाई
क्षेत्राधिकारी ने युवाओं से अपील की कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेंगी, वह चुपचाप अपने- अपने घर चले जाये। जब कोई फर्क उनकी अपील का नहीं पड़ा तो आंसू गैस का गोला छोड़ा गया। इसी दौरान सिविल ड्रेस में एक सिपाही मक्के के खेत में घुस गया, तभी अंदर से आवाज आयी कि साहब मुझे बचा लो। यह सुनकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गये। क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में सभी पुलिस कर्मी मक्के के खेत के अंदर कूद पड़े और प्रदर्शनकारियों के चंगुल से सिपाही को मुक्त करा लिया। इस दौरान 5 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। जिन्हे पकड़कर कोतवाली लाया गया।
अनुमान लगाया जा रहा था कि सिपाही को अकेला देख प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़कर उसके साथ हाथापाई कर दी होगी। इस दौरान पुलिस ने घटना का वीडियो बना रहे लोगों को पकड़ कर पिटाई कर कईयों के मोबाइल जब्त कर लिये और फोटो व वीडियो डिलीट कर दी।
Input- Abhishek Gupta
Also Read : Agnipath Protest: यूपी के 14 जिलों में 34 मुकदमें दर्ज, 387 उपद्रवी गिरफ्तार