केंद्र सरकार ने हाल ही मे सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. जिसके बाद से युवा इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. इस विरोध की आंच आज प्रदेश के कई जिलों में फैल गई है. अलीगढ़ जिले में युवाओं का भयावह रूप देखने को मिला है. यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी ही आग लगा ही. इतना ही नहीं आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी. दूसरी ओर बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिन्हें तत्काल ही अस्पताल भेजा गया है.
पहले लगाई चौकी में आग फिर गाड़ी को फूंका
जानकारी के मुताबिक, अग्निपध योजना के विरोध में अलीगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. उपद्रवी सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने पर आमादा है. आठ बसों में आग लगाने के बाद अब जट्टारी चौकी को आग के हवाले कर दिया है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने अब तक आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं.
अलीगढ़ में एक पुलिस चौकी में आग लगाकर लूट पाट की गई है। अब देखना यह है इनकी भी संपत्ति ज़ब्त की जाएगी इनका भी घर बुलडोज़र से ढहाया जाएगा इनपर भी UAPA/ NSA लगाया जायेगा या यह सब सिर्फ़ मुसलमानों के लिए है? #Bulldozerspic.twitter.com/w2ht8Cq7fJ
— Irfan Hashmi ( जय भीम जय मीम ) (@imirfan_Aimim) June 17, 2022
प्रदर्शन कर रहे युवा टप्पल से जट्टारी पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने थाना टप्पल के अंतर्गत आने वाली चौकी जट्टारी के अंदर आग लगा दी है. पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी.
अलीगढ़ के टप्पल इलाके में बवाल जारी –
पथराव में CO समेत कई पुलिसकर्मी घायल। दंगाइयों ने पत्रकारों को भी दौड़ाया।#Aligarh #Up pic.twitter.com/3h1illiM2N— Saqlain Ahmad (@Saqlain84100846) June 17, 2022
टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को घेरकर पीटा. साथ ही अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की शिला पट्टिका तोड़ दी. इसी हमले में खैर सीओ राकेश कुमार सिसोदिया घायल हो गए हैं. सीओ को उपचार के लिए सीएचसी खैर भेजा गया है.
Also Read : अग्निपथ विरोध : बलिया में प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी ट्रेन, वाराणसी स्टेशन पर भी की गई तोड़फोड़