पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान को खिलाफ गुस्सा है, ऐसे में भारत का हर नागरिक पाकिस्तान को हर क्षेत्र में पूरी तरह से बॉयकॉट करने के पक्ष में है. और अब बारी विश्व कप 2019 की है जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा यह मैच में खलल जरूर डालेगा. इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के कार्यक्रम में कोई नहीं बदलाव नहीं है सभी मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे.
Also Read: IPL 2019: शुरुआती 2 हफ्ते का शेड्यूल जारी, पहले मैच में धोनी-कोहली में होगी भिड़ंत
BCCI का भी पक्ष आया सामने
आईसीसी के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भी पक्ष सामने आया है. बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कुछ समय बाद स्थिति साफ हो जाएगी. विश्व कप करीब है. बीसीसीआई सूत्र ने ये भी साफ किया कि हमारे इस फैसले का आईसीसी से कोई लेना-देना नहीं है. अगर उस समय सरकार को लगता है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे.
वहीं इस मामले पर बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सरकार जो भी फैसला लेगी वो बोर्ड को मंजूर होगा और अगर सरकार पाकिस्तान से मैच ना खेलने का फैसला करती है तो बोर्ड उस फैसले का स्वागत करेगा, मैंने सीओए को भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच पर निर्णय लेने के लिए एसजीएम से बात करने का सुझाव दिया है.
कारगिल के दौरान हुआ था मैच
वहीं बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हरभजन ने अपना पक्ष रखा लेकिन यह नहीं कहा कि अगर हमें उनके खिलाफ सेमीफाइनल या फाइनल खेलना पड़े तो क्या हम नहीं खेलेंगे. हम काल्पनिक हालात पर बात कर रहे हैं. भारत ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था जब कारगिल युद्ध चरम पर था.’
Also Read: फैंस की BCCI से अपील, PSL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हों IPL में बैन
हरभजन ने सोमवार को कहा था कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है. उन्होंने कहा था, ‘ यह कठिन समय है. हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है. सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी. जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा. हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए. क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )