पंजाब (Punjab) में कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल (Congress MLA Joginder Pal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक को इसलिए पीटते नजर आ रहे हैं क्योंकि उसने पूछ लिया था कि आपने हमारे गांव के लिए क्या किया? वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विधायक के पास मौजूद लोग भी युवक को मिलकर पीटने लगते हैं।
गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- नहीं करना था ऐसा व्यवहार
वीडियो में सफेद कुर्ता पहने विधायक पठानकोट जिले में अपने बोहा निर्वाचन क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बात कर रहे थे। जब ग्रामीणों ने उनसे सार्वजनिक रूप से पूछा कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के कल्याण के लिए क्या किया है। इस सवाल से तिलमिलाये विधायक ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल को उस आदमी की पिटाई करते देखा जा सकता है, जिसने उनसे पूछा कि आपने वास्तव में क्या किया है?
जी हिंदुस्तान के एंकर रोहित रंजन ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब के दलित मुख्यमंत्री के राज में दलित प्रेम करने वाली कांग्रेस पार्टी के पठानकोट के विधायक जोगिन्दर पाल ने एक दलित को इसलिए पीट दिया क्यूँकि उसने पूछ लिया आपने हमारे गाँव के लिए क्या किया? क्या ये कथनी और करनी का फ़र्क़ नहीं है?
पंजाब के दलित मुख्यमंत्री के राज में दलित प्रेम करने वाली कांग्रेस पार्टी के पठानकोट के विधायक जोगिन्दर पाल ने एक दलित को इसलिए पीट दिया क्यूँकि उसने पूछ लिया आपने हमारे गाँव के लिए क्या किया?
क्या ये कथनी और करनी का फ़र्क़ नहीं है ? pic.twitter.com/5GzWlN0F84
— Rohit Ranjan (@irohitr) October 20, 2021
विधायक की इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि विधायक को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। रंधावा ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और यहां उनकी सेवा करने के लिए हैं।