पंजाब: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा धमाका, सरहिंद रेलवे लाइन पर RDX से मालगाड़ी पर हमला, इंजन क्षतिग्रस्त, लोको पायलट घायल

पंजाब: फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) जिले के सरहिंद इलाके में शुक्रवार रात आधी रात के करीब रेलवे लाइन पर जोरदार धमाका हुआ। सूत्रों के अनुसार, नई रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी को आरडीएक्स जैसे शक्तिशाली विस्फोटक से उड़ाने की साजिश रची गई थी। इस धमाके में मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोको पायलट (ट्रेन चालक) घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। गणतंत्र दिवस से महज 48 घंटे पहले यह घटना हुई है।

घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे सरहिंद के खानपुर के पास हुई, जब एक मालगाड़ी नई रेलवे लाइन पर गुजर रही थी। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि रेलवे ट्रैक के करीब 12 फीट हिस्सा उड़ गया और मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इंजन के शीशे टूट गए और लोको पायलट को चोटें आईं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सहायक लोको पायलट को भी मामूली चोटें आईं।

Also Read: जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकी मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के प्रारंभिक जांच में आरडीएक्स या इसी तरह के उच्च विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है। धमाके से ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया और वैकल्पिक मार्गों से ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एनटीआरओ, एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

यह घटना गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) से ठीक पहले हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पंजाब पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है। अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जांचकर्ता खालिस्तानी या अन्य उग्रवादी तत्वों की संभावना तलाश रहे हैं।

Also Read: जम्मू-कश्मीर: डोडा में दर्दनाक हादसा, सेना का बुलेटप्रूफ वाहन 400 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 7 घायल

पुलिस ने कहा कि धमाके के ठीक कारणों की जांच जारी है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों वाली कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई, क्योंकि यह मालगाड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)