सीएम योगी ने बदला अखिलेश सरकार का फैसला, अब बलिया तक बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के फैसले को पलट दिया है. गाजीपुर तक प्रस्तावित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अब बलिया तक बनेगा. विस्तार का यह फैसला सीएम योगी के निर्देश पर किया गया है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने कवायद शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान में इस पर करीब 3 से 4 हजार करोड रुपए खर्च होंगे.


लखनऊ के चांद सराय से गाजीपुर के हल्दिया तक 340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अगस्त 2020 तक मुख्य सड़क पर यातायात शुरू करने का लक्ष्य रखा है. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय 2 जून को निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कर चुके हैं. यूपीडा एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्तार में 7 से 80 किमी बनाया जाएगा. विस्तार योजना के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इसके बाद ही जमीन के अधिग्रहण और लागत का पता चल सकेगा अनुमानित 3 से 4 हजार रुपये खर्च होंगे.


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण लखनऊ से गाजीपुर तक किया जा रहा है. हालांकि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तानाबाना बुनने वाली अखिलेश सरकार ने पहले इसे लखनऊ से बलिया तक प्रस्तावित किया था. बलिया की सीमा बिहार से मिलती है. दरअसल नियम के मुताबिक़ पड़ोसी राज्य की सीमा से एक निश्चित दूरी के अंदर एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने पर राज्य सरकार को नियमत: केंद्र की मंजूरी लेनी पड़ती हैै. अखिलेश सरकार ने यह सोचा कि केंद्र से मंजूरी मिलने में देर हुई तो पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह पूर्वांचल एकसप्रेस-वे का शिलान्यास नहीं कर पाएगी. इसलिए बाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लखनऊ से बलिया के बजाय गाजीपुर तक बनाने का निर्णय हुआ था.


सीएम के निर्देश के बाद यूपीडा अब सर्वेक्षण कराएगा. मौजूदा योजना के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गाजीपुर के हैदरिया में खत्म होगा जहां से बलिया 51 किमी दूर है और यह राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जुड़ा है. इसे गाजीपुर से मांझीघाट वाया बलिया एक अन्य ग्रीन फील्ड मार्ग को छह लेन बना कर बलिया तक जोड़े जाने पर विचार हो रहा है. बता दें विस्तार से पहले इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340 किमी थी वहीँ अब लम्बाई 400 से 420 हो जायेगी, इसके साथ ही यह देश का सबसे एक्सप्रेस-वे हो जाएगा.


Also Read: मोदी के चूल्हे से सेहतमंद हुईं सांसें, रोगियों पर हुए रिसर्च में बड़ा खुलासा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )