यूपी: एक्शन में PWD मंत्री जितिन प्रसाद, बोले- डेढ़ महीने में नहीं भरे सड़कों के गड्ढे तो किसी अफसर को नहीं मिलेगी छुट्टी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की घोषणा के बाद जब यूपी लोक निर्माण विभाग के अभियंता पूरे डेढ़ महीने तक उत्तर प्रदेश में गड्ढे नहीं भर सके तो उसके बाद अब अभियंताओं की छुट्टी एक माह तक निरस्त करके सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं. मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) की ओर से सभी अभियंताओं को आदेश जारी कर दिया गया है कि वे अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अब छुट्टी नहीं ले सकेंगे.

प्रदेश में गड्ढा मुक्ति की प्रगति की रिपोर्ट हर दिन देनी होगी. यह बात दीगर है कि अभी भी उत्तर प्रदेश को सड़कों के 75% गड्ढों से मुक्ति नहीं मिल सकी है. पीडब्ल्यूडी सभी इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द की गई हैं. लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़कों को भरने के लिए इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द की हैं. दावा है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद खुद एक दर्जन से ज्यादा जिलों में स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं.

आज कानपुर में सड़कों और विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति जितिन प्रसाद देखेंगे.पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़कों को भरने के दिए सख्त निर्देश दिए हैं. पीडब्ल्यूडी में 1 माह तक किसी इंजीनियर को अवकाश नहीं मिलेंगे. हर दिन सड़कों के गड्ढे भरने की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. अपरिहार्य स्थिति में मुख्यालय से अवकाश स्वीकृत होगा.

Also Read: अब डेटा स्टोरेज के लिए भारत को दुनिया में नहीं तलाशनी होगी जमीन, UP के पहले हाइपरस्केल डेटा सेंटर का CM योगी ने किया लोकार्पण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )