उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से सीआरआईएफ योजना में प्रदेश का आवंटन बढ़ाने, नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और प्रदेश में 250 रेलवे क्रासिंग के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की. बैठक में इस वर्ष प्रदेश में ओवरब्रिज बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जोकि पिछले वर्ष से 582 करोड़ रुपये ज्यादा है.
आज नई दिल्ली में विकास की सोच रखने वाले,देश के लोकप्रिय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री @nitin_gadkari जी से भेंट हुई। तदोपरांत उनके साथ हुई बैठक में प्रदेश की केंद्र से सम्बंधित विभन्न परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई, ताकि कार्यो में तेजी लाई जा सके।@Gen_VKSingh pic.twitter.com/peVbINrMuN
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) June 29, 2022
15000 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में राजमार्गों के विकास के संबंध में एक प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया. बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री (जनरल) वीके सिंह भी उपस्थित थे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से केन्द्रीय मंत्री द्वारा वित्तीय स्वीकृति शीघ्रता से जारी करने के निर्देश मंत्रालय के अधिकारियों को दिए गए. इस वर्ष मंत्रालय द्वारा 700 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदेश के सेतु निगम के माध्यम से रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए और राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए इस वर्ष 15000 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत करते हुए कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी तरह वर्ष 2022-23 में एनएच-पीडब्ल्यूडी को 15000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय मार्गों के विकास के लिए आवंटित कार्यों के डीपीआर तुरन्त प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए इस वर्ष के बजट में मंजूर 117.27 करोड़ के बदले 700 करोड़ की स्वीकृति राज्य सरकार के लिए बढ़ी उपलब्धि है. इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों में पुराने नेशनल हाईवे सेक्शन के सुधार, चौड़ीकरण, ड्रेन बनाने एवं स्ट्रीट लाइट के लिए 676 करोड़ के स्टीमेट मंजूर करने के लिए एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं.
PWD विभाग की छवि दुरूस्त करने में जुटे जितिन प्रसाद
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के टेंडर, ट्रांसफर समेत अन्य कार्यों से दूर विभागीय छवि को दुरुस्त करने में जुटे हैं. पारदर्शिता लाने के लिए जितिन प्रसाद ने कई साफ्टवेयर लॉन्च किए हैं. ट्रान्सफर और टेंडर में हस्तक्षेप से जितिन प्रसाद ने स्टॉफ को दूरी रखने के निर्देश देते हुए विभाग के ढांचे को मजबूत करने पर काम तेज कर दिया है. नितिन गडकरी से मुलाकात में पीडब्ल्यूडी विभाग और उत्तर प्रदेश में सड़कों के सुदृढ़ीकरण में बड़ा फायदा मिला है.
Also Read: ‘योगी मॉडल’ का दम, UP में इंसेफेलाइटिस बेदम, यकीन न हों तो खुद देख लीजिए ये आंकड़े
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )