एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री उमा भारती सभी राजनीतिक दलों से अपील कर रही हैं कि वो राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दें। वहीं, दूसरी तरफ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।
राम मंदिर पर राजनीति करने का लगाया आरोप
बता दें कि राबड़ी देवी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि देश में राम मंदिर बने और वो लोग इस मामले में सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं। राबड़ी ने कहा कि वो भी चाहती हैं कि अयोध्या में मंदिर निर्माण हो लेकिन इसके लिए सहमति जरूरी होनी चाहिए।
Also Read : राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा, बोले- मैं हूं कौल ब्राह्मण, गोत्र का भी किया खुलासा
इस दौरान राबड़ी देवी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुएकहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा कर दिखाए। राम मंदिर निर्माण को चुनावी मुद्दा बताते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उमा भारती कर रहीं है सभी राजनीतिक दलों से अपील
वहीं, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आगे कहा कि भगवान राम सबके हैं, मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं कि वो राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें। उमा भारती ने कहा कि मैं सपा, बसपा, अकाली दल, असदुद्दीन ओवैसी, आजम खान और अन्य लोगों से कहूंगी कि वो राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें।
Also Read : राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा, बोले- मैं हूं कौल ब्राह्मण, गोत्र का भी किया खुलासा
उमा भारती ने कहा कि हां…मैं उद्धव ठाकरे के प्रयास के लिए उनकी सराहना करती हूं, बीजेपी का राम मंदिर के मुद्दे पर पेटेंट नहीं है। भगवान राम सभी के हैं। बता दें कि उद्धव ने रविवार को भाजपा की केंद्र सरकार को एक तरह का कुंभकर्ण बताया। राम मंदिर पर चार साल से नींद में रहने का आरोप लगाया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )