होजाई: चौहान (नोनिया) समाज के उत्थान और सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित ‘रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ’ ने रविवार को असम के होजाइ में में अपना चौथे विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन किया जिसकी अध्यक्षता मेघालय के महामहीम राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) ने किया. फागू चौहान एक भारतीय राजनीतिज्ञ, जनसंघ के समय के नेता हैं.
चौहान समाज के बड़े चेहरे फागू चौहान पूर्व में बिहार राज्य के राज्यपाल थे, वर्तमान में ये मेघालय से राज्यपाल हैं इससे पहले ये उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से रिकार्ड छ: बार विधयाक रह चुके हैं. नोनिया समाज में इनकी बेहद खास पकड़ है.
असम के होजाइ स्थित बिहुतौली खेल मैदान में हुए इस अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक ने बताया कि इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य अपने समाज के लोगों को जोड़कर देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देना और अपने समाज का उत्थान करना है. इस अधिवेशन में बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनीता देवी, संस्कृत शिक्षा बोर्ड बिहार की पूर्व अध्यक्ष डॉ० भारती मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Also Read: अग्निकांड की पीड़िता को योगी ने दी 5 लाख की आर्थिक सहायता, CM की संवेदना देख भावुक हुई महिला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )