Radhe Review: किसी ‘टॉर्चर’ से कम नहीं है सलमान खान की फ़िल्म, बिना स्टोरी वाली लाउड मूवी है राधे

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान की फिल्म हर साल ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं. सलमान ने मानों जैसे ईद की बुकिंग कर रखी हो की हर साल उनकी ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी. वहीँ इस साल भी इनकी फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड’ रिलीज़ हुई लेकिन बड़े परदे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई है. हालांकि सलमान की इस फिल्म में लॉजिक खोज रहे फैंस एक बार फिर इसे लेकर निराश नजर आ रहे हैं. भाईजान के फैंस जहां सोशल मीडिया पर इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं वहीं एक्टर के स्टारडम के कंधे पर टिकी इस फिल्म को समीक्षकों से एवरेज रिव्युज मिले हैं.


कहानी की करें बात तो फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड’ की कहानी जैसे बिना शक्कर की चाय समझिए, फिल्म के डायरेक्शन पर ज्यादा काम ही नहीं किया गया है. कुछ भी कहीं से हो रहा है. फिल्म को देखकर इस बात का साफ एहसास हो जाता है कि फिल्म को लॉकडाऊन के दौरान शूट किया गया है, जो साफ नजर आता है. फिल्म पूरी तरह से ऑफ है. एक्टिंग, कहानी और ट्रीटमेंट सब दोयम दर्जे का है. फिल्म को देखकर लगता ही नहीं है कि कोई फिल्म देख रहे हैं. फिल्म टुकड़ों में चलती है और एक्शन सीन भी बेहद कमजोर हैं. राधे के नाम से सलमान को फिल्म ‘तेरे नाम’ में काफी पसंद किया गया था, लेकिन इस फिल्म में तो सलमान ने राधे को दो गज जमीन के नीचे दफ्न कर दिया है. इस तरह भाईजान पूरी फिल्म में क्लूलेस हैं, और यह उनकी अब तक की सबसे कमजोर फिल्म है, और ईद पर फैन्स के लिए टॉर्चर.


Radhe' movie review: This Salman Khan and Prabhu Deva film is dull and  boring - The Hindu


रेटिंगः 2 स्टार
डायरेक्टरः प्रभु देवा
कलाकारः सलमान खान, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी


वहीँ बात करें आईएमडीबी पर यूजर रिव्युज की तो दर्शकों ने इसे वाहियात फिल्म बताकर इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि कहानी और एक्टिंग के मामले में वही घिसी पिटी चीजें देखने को मिलती है जिसके चलते ये फिल्म उन्हें पसंद नहीं आई है.


Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन


Also Read: PHOTOS: इन TV एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को देख रह जाएंगे हैरान, Surbhi Chandna से लेकर ये एक्ट्रेस हैं शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )