सर्दियों के मौसम में खान पान का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। इसकी वजह है कि सर्दियों में लोग ठंड की वजह से वॉक पर जाना बंद कर देते हैं। जिसके चलते बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ये देखते हुए हैं आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सेवन से कई पोषक तत्वों की कमी दूर होती है। दरअसल, मूली (Radish) का सेवन कर आप कई सिजनल बीमारियों से बच सकते हैं। वेमएमडी के मुताबिक, मूली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, रिबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी6, फोलेट, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीज, फाइबर, शुगर पाया जाता है। जिस वजह से विंटर में मूली का सेवन आपकी सेहत (Health) के लिए बहुत ही फायदेमंद (Benefits) साबित हो सकता है। इसके साथ ही कई मामलों में मूली का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है।
1. डायबिटीज रखे दूर
मूली में कई ऐसे कैमिकल कॉम्पेनेंट होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में सहायक हैं और इंशुलिन लेवन को बैलेंस रखने में मदद करता है। यही नहीं, मूली में कई ऐसे एन्जाइम भी होते हैं जो डाइबिटीज के फॉरमेशन को ब्लॉक करना है।
2.पेट के लिए फायदेमंद
मूली में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पाचन तंत्र को ठीक करने में मदद करता है और पेट संबंधी अधिकतर बीमारियों को दूर करता है। अगर आप रोज मूली को सलाद के रूप में खाएं तो आपको कब्ज की समस्या कभी नही होगी।
3.इम्युनिटी बनाए स्ट्रॉन्ग
मूली में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और एंथोसायनिन पाये जाते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को बढाने में मदद करता है। मूली में विटामिन ए, सी, ई, बी 6, पोटैशियम समेत कई अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जो इम्युनिटी बढाने में काफी फायदेमंद हैं।
4.स्किन डिजीज की समस्या रहती है दूर
मूली में मौजूद फॉस्फोरस और जिंक ठंड में ड्राई स्किन को नरिश करने का काम करता है और मुंहासे, चेहरे पर होने वाले लाल चकत्ते, अलर्जी आदि को दूर रखने में मदद करता है।
5.बॉडी रखता है हाइड्रेट
शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए अगर मूली का सेवन किया जाए तो इससे शरीर में डीहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती और शरीर को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट रखने में मदद मिलता है।
6.ब्लड प्रेशर रखे ठीक
शरीर में सोडियम और पोटैशियम के संतुलन को ठीक रखने में भी मूली मदद करती है। बता दें कि शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
ALSO READ: हेल्थ टिप्स : रोज सुबह भीगे हुए चने खाने के हैं बहुत फायदे, दूर होती है इन पोषक तत्वों की कमी