उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के रिश्तेदारों पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने चाचा-भतीजे को बेरहमी से पीटा और उनकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समधी के साढ़ू और भतीजे पर हमला
जानकारी के मुताबिक, जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में डिप्टी सीएम के समधी हरिशंकर मौर्य रहते हैं। उनके साढ़ू अमित कुमार मौर्य निवासी पचीसा असोगी थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ जन्माष्टमी पर गांव आए थे। शनिवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने भतीजे अनिकेत मौर्य के साथ चारपहिया वाहन से सूची बाजार खरीदारी के लिए जा रहे थे। तभी सिंहापुर मोड़ के पास कुछ हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोककर शीशे तोड़ दिए और मारपीट शुरू कर दी।
विरोध करने पर जमकर पीटा
पीड़ित अमित मौर्य के मुताबिक, विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें और भतीजे को लाठी-डंडों से पीटा। गाड़ी में भी भारी तोड़फोड़ की गई। किसी तरह दोनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। मामला डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों से जुड़ा होने के कारण पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
यूपी में उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदार भी सुरक्षित नहीं
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के रिश्तेदारों पर रायबरेली में हमला हुआ, हमलावरों ने जमकर पीटा और गाडी में की तोड़ फोड़
रायबरेली पुलिस ने इस मामले में प्रफुल्ल सिंह , कुनाल सिंह और किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है… pic.twitter.com/k7mJiQUKLF— Alok Pathak (@pathakalok68) August 18, 2025
जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर निवासी प्रफुल्ल सिंह, कुनाल सिंह और जगतपुर क्षेत्र के पूरे कछवाह निवासी एक किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच तेज करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)


















































