UP: पत्नी की आत्महत्या की सूचना पर सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान, करवाचौथ को लेकर हुई थी ये बात

उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब पत्नी की आत्महत्या के तीन घंटे बाद ही यूपी पुलिस के सिपाही पति ने भी जान (Constable Committed Suicide) दे दी। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव

घटना औरैया के मोहल्ला बनारसीदास की है, जहां शुक्रवार सुबह 11 बजे संतोषी (26) नामक महिला को फंदे से लटकता हुआ पाया गया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

इसी बीच, करीब दोपहर ढाई बजे रायबरेली में तैनात महिला के सिपाही पति उपेंद्र कुमार का शव भी फंदे पर लटका मिला। तीन घंटे के अंतराल में पति-पत्नी दोनों की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

विवादों में घिरी शादी

संतोषी के चाचा मनोज कुमार के अनुसार, संतोषी की शादी नवंबर 2023 में उपेंद्र कुमार के साथ हुई थी, जो रायबरेली के ऊंचाहार में सिपाही के पद पर तैनात थे। शादी के कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि संतोषी के ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते थे और इसको लेकर कई बार समझौते भी हुए थे। संतोषी के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया।

Also Read: उन्नाव: करंट लगने से सिपाही की मौत, बैरक में तार पर जूट का बोरा फैलाते वक्त हुआ हादसा

करवाचौथ पर छुट्टी न मिलने से विवाद

घटना की वजह करवाचौथ से जुड़ी बताई जा रही है। संतोषी करवाचौथ के त्योहार पर अपने पति के साथ रायबरेली जाने के लिए तैयार थी, लेकिन उपेंद्र को छुट्टी न मिलने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पहले पत्नी ने आत्महत्या कर ली और जब उपेंद्र को इसकी सूचना दी गई, तो उसने भी सदमे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

परिवार में पसरा मातम

उपेंद्र के बड़े भाई सत्येंद्र, जो अछल्दा में शिक्षक हैं, ने बताया कि मामूली बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह विवाद इतना गंभीर हो जाएगा कि दोनों अपनी जान दे देंगे। सत्येंद्र ने कहा कि उपेंद्र और संतोषी के बीच पहले भी कई बार विवाद हुए थे, जिन्हें सुलझा दिया गया था, लेकिन इस बार करवाचौथ के दिन छुट्टी न मिलने की बात को लेकर जो कलह शुरू हुई, उसने दोनों की जान ले ली।

Also Read: बहराइच हिंसा: हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ते ADG अमिताभ यश का VIDEO

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया कि संतोषी और उसके सिपाही पति उपेंद्र दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की तहरीर ली है और सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )