UP: कावंड़ियों के जख्मी पैरों पर मरहम लगा रही रायबरेली पुलिस, फूलों की बारिश से बढ़ाया जा रहा उत्साह

पूरे सावन माह में हर दिन धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इसी क्रम में कांवड़ियों की वजह से भगवामय हुए वातावरण पर यूपी पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है. सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ साथ पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों की सेवा करते हुए भी देखा जा रहा है. ऐसे में रायबरेली पुलिस की भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है. फोटो में पुलिसकर्मी कांवड़ियों के पैरों में मरहम लगाते और पट्टी बांधते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के इस रूप को काफी पसंद किया जा रहा है.

यूपी पुलिस के जवान रख रहे ध्यान

जानकारी के मुताबिक, आज सावन की शिवरात्री है और लगभग आधा सावन का महिना बीत गया है. ऐसे में शिवभक्त कांवड़ियों के कदमताल बढ़ते जा रहे हैं. कांवड़ लेकर जाते समय नंगे पैर जाना होता है. ऐसे में पैरों में छाले पड़ना स्वाभाविक है. फिर भी बम बम भोले के जयकारों के साथ शिवालयों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं यही देखते हुए कैंपों में मेडिकल किट भी रखी जाती है.

Also Read : Kanwar Yatra: कहीं बरसाए जा रहे फूल तो कहीं परोसा जा रहा खाना, कांवड़ियों की सेवा में जुटे UP Police के अफसर

इस बात का ध्यान यूपी पुलिस के जवान भी रख रहे हैं कि श्रद्धालुओं के किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. जिसके अंतर्गत सलोन कोतवाली क्षेत्र के सलोन कस्बे में कोतवाल संजय त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने कावड़ियों को दे रोका और उन्हें पहले पानी की बॉटल दी और फिर उनको नाश्ता पानी कराया.

हर कोई कर रहा सराहना

इतना ही नहीं पुलिस के जवानों ने उनका उत्साहवर्धन करने के लिए उन पर न सिर्फ फूलों की बारिश की बल्कि जिन कावड़ियों के पैरों में छाले और जख्म थे उनके पैरों के जख्मों को साफ कर बकायदा उसकी ड्रेसिंग भी की. इस काम को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की जमकर सराहना की, जिन लोगो ने भी पुलिस के इस रूप को देखा तो हर कोई हैरान और भावुक हुआ.

Also Read : कावंड़ियों को रोक-रोक कर उनके जख्मी पैरों पर मरहम लगा रही हरदोई पुलिस, हो रही सराहना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )