लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा सोमवार को जारी संगठन नियुक्ति की सूची में राघवेंद्र द्विवेदी (Raghawendra Dwivedi) को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है. अपनी नियुक्ति के बाद राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने फिर से उनको प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपकर उन पर जो विश्वास जताया है, वो उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. पहले भी उन्होंने सुभासपा की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया है और अब यह जिम्मेदारी और अधिक महत्व रखती है. इसलिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ हर व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को पहुंचाया जाएगा.
राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जो लोग अब तक किसी भी जनकल्याणकारी नीतियों से वंचित रहे हैं, उनको लाभ दिलाया जाएगा.
द्विवेदी ने अपनी नियुक्ति पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरूण राजभर, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चंद कश्यप, पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष बिच्छेलाल राजभर सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह अपना दायित्व बड़ी लग्न व जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे.
Also Read: ‘छड़ी’ की जगह अब ‘चाबी’ सुभासपा का चुनाव चिन्ह, लोकसभा चुनाव में कंफ्यूजन के बाद लिया गया फैसला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )