आंध्र प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद की रेस में मात दे दी है। आज तक चैनल पर प्रसारित ओपिनियन पोल के सर्वे में राज्य के 44 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को 2019 में पीएम पद का लोकप्रिय चेहरा बताया है। वहीं, मात्र 38 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को पीएम के तौर पर पसंद किया है। यही नहीं, इंडिया टुडे-माई एक्सिस सर्वे में दूसरी हैरान करने वाली बात भी सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, राज्य के मौजूदा सीएम और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू दूसरे नंबर पर चले गए हैं जबकि जगनमोहन रेड्डी सीएम के तौर पर पहली पसंद बनकर सामने आए हैं।
जगनमोहन रेड्डी की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता
सीएम पद के लिए राज्य के 43 फीसदी लोगों ने जगनमोहन रेड्डी को पहली पसंद के तौर पर पेश किया है जबकि 38 फीसदी लोग ही चंद्रबाबू नायडू के साथ हैं। वहीं, पांच फीसदी लोगों ने तीसरे चेहरे के तौर पर पवन कल्याण को पसंद किया है। बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है।
Also Read: स्कूल में झाड़ू लगाते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत
सर्वे की मानें तो राज्य के 42 फीसदी लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं जबकि 32 फीसदी लोग नायडू के कामकाज से संतुष्ट हैं। वहीं, 23 फीसदी लोग चंद्रबाबू के कामकाज को ठीकठाक बता रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि 23 फीसदी लोग जगनमोहन रेड्डी की झोली वोटों से भर सकते हैं।
टीडीपी इसी साल मार्च में केंद्र की सत्ताधारी एनडीए गठबंधन से अलग हुई है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर टीडीपी ने बीजेपी से पल्ला झाड़ लिया था। जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ दिन पहले ही टीडीपी ने तेलगांना में कांग्रेस को गले लगाया है।
Also Read: छात्राओं की फोटो खींचने से रोका तो कर्मचारियों के खिलाफ छात्रों ने SC/ST एक्ट में कर दिया मुकदमा
बीजेपी प्रवक्ता नरसिम्हा राव ने किया आंकड़ों को खारिज
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चैनल ने साप्ताहिक राजनीतिक स्थिति का लेखा जोखा पेश किया गया है। इसके मुताबिक, तेलगांना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के ओपिनियन पोल के नतीजे जारी किए गए हैं। तेलगांना के ओपिनियन पोल में पीएम मोदी को 44 फीसदी और राहुल गांधी को 39 फीसदी लोगों का साथ मिल रहा है।
हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने इन आकंड़ों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है। उनका कहना है कि चंद्रबाबू नायडू ने हमें टारगेट करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था लेकिन वो न केंद्र में सफल हुए और ना ही राज्य में सफल होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )