पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) के सफल समापन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के महत्व और सफलता पर अपनी बात रखी और कहा की आम लोगों के सहयोग से महाकुंभ सफल हुआ और दुनिया ने महाकुंभ के तौर पर भारत का विराट स्वरूप देखा। हालांकि, उनके इस भाषण पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए।
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी ने कुंभ मेला स्थल पर भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को रोजगार के मुद्दे पर बोलना चाहिए था, क्योंकि यह युवाओं की सबसे बड़ी चिंता है। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया।
Also Read – संसद में महाकुंभ पर पीएम मोदी का बयान, कहा- पूरे विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप
प्रियंका गांधी का बयान
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मिलना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ पर प्रधानमंत्री की बातें सकारात्मक थीं, और विपक्ष को भी अपनी राय रखने का मौका दिया जाना चाहिए था।
समाजवादी पार्टी का आरोप
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने एकतरफा बयान दिया और सदन से तुरंत चले गए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए थी, जिसमें मृतकों के परिवारों के लिए सरकार की योजनाएं भी सामने आनी चाहिए थीं।
भाजपा का समर्थन
भाजपा सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य का समर्थन किया और कहा कि मोदी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए दुनिया भर से आए हिन्दुओं का धन्यवाद किया। केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने भी प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सकारात्मक बताया, और कहा कि यह आयोजन इतिहास में सबसे बड़ा धार्मिक मेला था, जिसकी सफलता के लिए मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया।