भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)
ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा तंज कसते हुए उन्हें पाकिस्तान का ‘प्रिय राजनेता’ बताया। उन्होंने कहा कि राहुल की बातें पाकिस्तान में गंभीरता से सुनी जाती हैं, जो खुद में एक संकेत है। एशिया कप के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा राहुल की तारीफ किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण ने कहा, राहुल जब से राजनीति में आए हैं, तभी से ‘सेल्फगोल’ कर रहे हैं। उनकी बातों को देश में शायद वही खुद ही समझ सकते हैं।
विपक्ष पर ‘बेरोजगारी दिवस’ और वोट चोरी को लेकर हमला
वोट चोरी के आरोपों पर बोलते हुए बृजभूषण ने राहुल गांधी और विपक्ष को बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की एक सोची-समझी रणनीति है जो जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विपक्ष द्वारा ‘बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि, विपक्ष को यह भी नहीं पता कि कब क्या करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जन्मदिन की बधाई मिलना इस बात का प्रमाण है कि मोदी आज विश्व स्तर पर सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं।
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का भरोसा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने विश्वास जताया कि भाजपा, जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों की सरकार राज्य में पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान सामान्य बात है और इस पर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है। नेपाल में चल रहे राजनीतिक बदलावों पर पूछे गए सवाल को उन्होंने टालते हुए कहा, मुझे विदेशों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।













































