लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने देश के 25 करोड़ लोगों को साधने के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना देने के लिए ‘न्यूनतम आय योजना’ (NYAY) शुरू करने का वादा किया. कांग्रेस ने इस योजना का नाम ‘न्याय’ रखा है. अब देखना है कि राहुल गांधी के इस योजना के जरिए देश के लोगों का दिल जीत पाते हैं या नहीं.
पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं. हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं. यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है. ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा, हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे. कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी. यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा.
वहीं, राहुल के इस कदम की आलोचना करते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह व्यावहारिक फैसला नहीं है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने इस तरह का वादा किया है. स्वामी ने पूछा कि राहुल को यह बताना चाहिए कि वह इतनी बड़ी राशि कहां से लोगों तक पहुंचाएंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )