Rahul Gandhi Press Conference: ‘हाइड्रोजन बम’ के साथ राहुल गांधी की एंट्री, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस ( Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। उन्होंने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा बड़ा खुलासा करेंगे। माना जा रहा है कि यह खुलासा 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित ‘वोट चोरी’ से जुड़ा होगा। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर राजनीतिक हलकों में भारी उत्सुकता है, और विपक्ष इसे सत्ताधारी पार्टी पर बड़ा हमला मान रहा है।

‘वोट चोरी’ पर सबूतों के साथ सामने आने का दावा

राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान यह दावा किया था कि चुनावों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, खासकर कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में। उन्होंने कहा था कि यहां एक लाख से अधिक वोट कथित रूप से ‘चुराए’ गए हैं। राहुल का आरोप है कि यह न केवल मतदाताओं के अधिकारों का हनन है, बल्कि भारत के लोकतंत्र पर भी एक गंभीर हमला है। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को झकझोर देंगे।

Also Read- ‘महाराष्ट्र चुनाव में हुई बड़ी धांधली…’, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए ‘चौंकाने वाले सबूत’

मोदी सरकार पर सीधा निशाना

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा था कि इस खुलासे के बाद “पीएम मोदी देश को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता खतरे में है, और अगर इस पर अब ध्यान नहीं दिया गया, तो लोकतंत्र की नींव हिल सकती है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी उन तथ्यों और दस्तावेजों को सामने रख सकते हैं जिन्हें उन्होंने ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया है।