राहुल गांधी ने की नितिन गडकरी की तारीफ, बोले- बीजेपी में केवल आप ही हैं दमदार नेता

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर गडकरी की तारीफ करते हुए लिखा कि बीजेपी में केवल आप ही दमदार हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने नितिन गडकरी से कांग्रेस द्वारा उठाए गए कुछ बिंदुओं पर टिप्पणी करने को भी कहा है।


नितिन गडकरी से तीन बिंदुओं पर मांगी टिप्पणी

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी में केवल आप ही दमदार नेता हैं। इसके बाद उन्होंने गडकरी से तीन बातों पर टिप्पणी करने को कहा। जिन पर गडकरी की टिप्पणी मांगी गई उनमें पहले नंबर पर राफेल और अनिल अंबानी। दूसरे पर देश में लगातार सामने आ रही किसानों की परेशानी। जबकि तीसरे पर देश की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने पर टिप्पणी मांगी।


Also Read: कांग्रेसी विधायक ने छोड़ा ‘हाथ का साथ’, राहुल को भेजी चिट्ठी में की पीएम मोदी की जमकर तारीफ


बता दें कि बीते काफी समय से गडकरी इशारों-इशारों में बयान देते रहे हैं। बीते साल उन्होंने कहा था कि भाजपा किसी एक की नहीं, यह पार्टी मोदी और शाह की भी नहीं। इसके साथ ही उन्होंने बीते साल के आखिर में कहा था कि सफलता का क्रेडिट सब लेते हैं लेकिन हार पर कोई साथ नहीं देता।


नितिन गडकरी ने कहा- जो घर नहीं संभाल सकता वह देश क्या संभालेगा

वहीं, कुछ समय पहले गडकरी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी तारीफ की थी। गडकरी ने आरक्षण के मुद्दे पर इंदिरा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी ने अपनी पार्टी में दूसरे बड़े नेताओं के बीच अपनी क्षमता साबित की। इसके लिए उन्हें रिजर्वेशन की जरूरत नहीं पड़ी थी।


Also Read: जानें क्या है शारदा चिटफंड घोटाला, और कैसे चलता है चिटफंड का यह पूरा गोरखधंधा


बीते रविवार को ही गडकरी ने एक और ऐसा बयान दिया था, जिसमें इशारों से बात की गई थी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि पहले अपना घर संभालें, जो घर नहीं संभाल सकता वह देश क्या संभालेगा। वहीं, इसके पहले एएनआई के मुताबिक, गडकरी ने कहा, ‘सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। इसलिए सपने वही दिखाओ, जो पूरे हो सके। मैं सपने दिखाने वाले में से नहीं हूं। मैं जो बोलता हूं वो 100 प्रतिशत डंके की चोट पर पूरा करता हूं।’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )