Home Politics हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, परिजनों...

हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, परिजनों ने कहा था- सरकार ने नहीं पूरे किए वादे

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार सुबह अचानक हाथरस (Hathras) पहुंचे। उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना हुए, जिसके बाद उनके दौरे की जानकारी सामने आई।

परिवार ने लिखी थी चिट्ठी

पीड़िता के पिता ने इस साल 2 जुलाई को राहुल गांधी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने अपनी व्यथा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा, ‘चार साल से कैद की स्थिति में हूं। न कोई रोजगार है, न ही बाहर जाने की अनुमति। सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं किए गए।’

दलित युवती के साथ हुई थी दरिंदगी

14 सितंबर 2020 को यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था। युवती ने 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने परिजनों की सहमति के बिना ही रात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया था। यूपी पुलिस की जांच पर सवाल उठने के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया।

Also Read: ‘संभल पर शोर तो रामपुर में मुस्लिमों पर हुए अत्याचारों पर चुप्पी क्यों साधी?’, अखिलेश से आजम की नाराज़गी फिर छलकी

डिप्टी सीएम का बयान

राहुल गांधी के दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हताश हैं। हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने की है और मामला कोर्ट में है। वह यूपी को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange